विश्व भाषा की हैसियत प्राप्त होने के कारण आज हिंदी भाषा अत्यंत लोकप्रिय बन गयी है। अतः कंपनी के कर्मचारियों के मन में हिंदी भाषा के प्रति अभिरुचि पैदा करने और इस प्रकार कंपनी में हिंदी का परिवेश लाने की ओर 10 जनवरी 2017 को कंपनी के विभिन्न यूनिटों में विश्व हिंदी दिवस मनाया गया। इस दौरान निगमित मुख्यालय में उच्च कार्यपालकों के लिए आयोजित हिंदी प्रतियोगिता में एचएलएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सहित उच्च प्रबंधन दल की भागीदारी हुई। इस प्रकार के कार्यक्रमों से हमारा उद्देश्य है, उच्च कार्यपालकों के मन में हिंदी भाषा की ओर प्रतिपत्ति लाना और वे स्वयं अपना शासकीय काम राजभाषा हिंदी में करके अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को हिंदी में काम करने के लिए मार्गदर्शन दें और प्रेरित करें। इसके अलावा कंपनी के अन्य यूनिटों यानी पेरूरकडा फैक्टरी, आक्कुलम फैक्टरी, कनगला फैक्टरी, काक्कनाड फैक्टरी में हिंदी निबंध लेखन, हिंदी श्लोगन, विज्ञान का प्रारूप जैसी प्रतियोगितायें भी चलायी गयीं।
कंपनी के निगमित सामाजिक जिम्मेदारी कार्यकलापों के साथ देते हुए कंपनी द्वारा गोद लिये करकुलम पंचायत के एचएमएस हाई स्कूल, वट्टप्पारा के विद्यार्थियों के लिए हिंदी व्याकरण एवं बोलचाल क्लास उप प्रबंधक (राजभाषा) द्वारा चलाये जाते हैं। इसके अलावा बच्चों के लिए हिंदी में विविध प्रतियोगितायें भी आयोजित की जाती है।
हमारी राष्ट्रभाषा एवं राजभाषा हिंदी के आन और शान तथा प्रचार-प्रसार को बढाने और स्कूल के बच्चों यानी भविष्य की पीढी के मन में हिंदी भाषा के प्रति विशेष लगाव पैदा करने के उद्देश्य से कंपनी के कॉर्पोरेट जिम्मेदारी कार्यक्रम के तहत गोद लिए करकुलम पंचायत के चार सरकारी स्कूलों (एल एम एस हाई स्कूल, वट्टप्पारा, एल एम एस हायर सेंकडरी स्कूल, वट्टप्पारा, कष़नाड यु.पी स्कूल, करकुलम सरकारी यु. पी. स्कूल) के विद्यार्थियों (प्लस टु, हाई स्कूल, मिडिल स्कूल एवं प्राइमरी स्तर) के लिए हिंदी सुलेख, हिंदी वक्तृता, हिंदी फिल्मी गीत, हिंदी कविता पाठ और हिंदी निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताएँ 17.11.2016 को एल एम.एस हायर सेकेंडरी स्कूल, वट्टप्पारा में आयोजित की गयीं। इस में लगभग 134 विद्यार्थियों की भागीदारी हुई। प्रत्येक स्कूल में आयोजित असेमब्ली में सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किये गये।
कंपनी में केंद्र गृह मंत्रालय के आदेश का अनुपालन करने की ओर हिंदी पखवाड़ा के उद्घाटन समारोह के अवसर पर एचएलएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री आर. पी. खण्डेलवाल द्वारा बुजुर्ग हिंदी सेवी श्री डी. कृष्णपणिक्कर, सेवानिवृत्त उप निदेशक (कार्यान्वयन) एवं सलाहकार समिति (वित्त) के भूतपूर्व सदस्य का आदर – सत्कार किया गया।
हिंदी पखवाडा का समापन समारोह शाम को आयोजित हिंदी गानसंध्या के साथ समाप्त हुआ। गानसंध्या में एचएलएल के विभिन्न यूनिटों के कर्मचारियों और उनके बच्चों द्वारा हिंदी फिल्मी गीत गाये गए। हिंदी गानसंध्या से हमारा मुख्य लक्ष्य रहा है कंपनी के कर्मचारियों एवं उनके बच्चों के मन में हिंदी के प्रति विशेष लगाव पनपना, उन्हें अपनी क्षमतायें दूसरों के समक्ष प्रदर्शित करने का मौका देना तथा साथ ही कंपनी में हिंदी का परिवेश लाना। यह हिंदी गानसंध्या अनेक संगीतकारों की सहभागिता से आनंददायक एवं अविस्मरणीय रहा।
इन सभी कार्यक्रमों के अतिरिक्त कंपनी में कर्मचारियों एवं उनके बच्चों के लिए हिंदी लेख प्रतियोगिता आदि चलाये जाते हैं। रिसेप्शन में रखे एलसीडी के ज़रिए एक हिंदी शब्द का प्रदर्शन और कंपनी के व्यवसाय से संबंधित समाचार प्रेस विज्ञप्तियाँ द्विभाषी रूप में दी जाती हैं। इन सभी कार्यक्रमों के परिणामस्वरूप कंपनी नौ बार राजभाषा कीर्ति पुरस्कार के लिए हकदार बन गयी, जो एकदम उल्लेखनीय कार्य ही है।